– भिवानी से प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस में हुआ दर्दनाक हादसा, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। भिवानी से प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस में सवार एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने चलती ट्रेन से कूदकर जान दे दी। हादसे की सूचना शुरुआत में हत्या के रूप में मिली, जिसके बाद डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और थाना मोहम्मदाबाद पुलिस को सूचित किया। पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने पूरे मामले की जांच करवाई, जहां सच्चाई सामने आई।
मृतक की पहचान अवधेश (22 वर्ष) पुत्र मलखान वर्मा निवासी पवैया थाना बबेरू, जिला बांदा के रूप में हुई है। मृतक के साथ यात्रा कर रहे उसके साथी रमेश पुत्र शीशपाल सिंह निवासी चमारखेड़ा, थाना उकलाना, जिला हिसार (हरियाणा) ने बताया कि अवधेश मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उस पर “हवा-भूत” का चक्कर बताया गया था। इसी कारण वह चलती ट्रेन से अचानक कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के रिश्तेदार सुरेश पुत्र जयकरण सिंह निवासी पवैया ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अवधेश कुछ माह पहले हरियाणा के गोहाना गया था, जहां वह एक होटल में काम करता था। चार महीने बाद वह अपने गांव लौट रहा था।
घटना की सूचना ग्राम उगरपुर की कुछ महिलाओं को सुबह शौच जाते समय मिली, जब उन्होंने रेल पटरी के पास एक शव पड़ा देखा। उन्होंने तत्काल ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामवासियों में मास्टर हुकुम सिंह ने तत्परता दिखाते हुए डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची डायल 112 टीम ने सबसे पहले हत्या की आशंका जताते हुए मामला पुलिस को सौंपा। थाना मोहम्मदाबाद के उप निरीक्षक अच्छेलाल पाल ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए।
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में हत्या की आशंका झूठी साबित हुई, और यह एक आत्महत्या जैसा मामला प्रतीत होता है, जो मानसिक असंतुलन के कारण हुआ है।
पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।