24.9 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025

तालाब बनी सड़क की शिकायत पर डीएम के नाम नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Must read

फर्रुखाबाद: ब्लॉक शमशाबाद की ग्राम पंचायत मंझना की मेला वाली गली की जर्जर हालत को लेकर मंगलवार को दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी (DM) को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट (city magistrate) को सौंपा। यह गली बस्ती के बीचों-बीच होकर परम नगर से अद्दूपुर तक जाती है, जिसे हाल ही में मंडी परिषद द्वारा जेसीबी मशीन से पूरी तरह से खुदवा दिया गया। परिणामस्वरूप, यह सड़क अब पूरी तरह जलभराव का शिकार हो गई है और बारिश में तालाब में तब्दील हो चुकी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी गली से रोजाना गांव के बच्चे स्कूल जाते हैं और ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जलजमाव के कारण लोगों को गंदे पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है।ज्ञापन सौंपने वालों में अपना दल (एस) के विधानसभा अध्यक्ष हिमांशु गंगवार, अमित रिंकू, उपदेश शर्मा, राजू, नीरज कुमार बाथम, अरविंद कुमार, विनोद प्रसाद गंगवार, उदित सहित अनेक ग्रामीण शामिल रहे।

सभी ने मांग की कि इस सड़क का शीघ्र पुनर्निर्माण कराया जाए और ग्रामवासियों की पीड़ा का समाधान हो।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article