17 C
Lucknow
Friday, January 30, 2026

अस्पताल परिसर में आशा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, आभा कार्ड बनाने के संबंध में दिए गए निर्देश

Must read

नवाबगंज: नवाबगंज नगर के अस्पताल परिसर (hospital premises) में आशा कार्यकर्ताओं (Asha workers) की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आशा कार्यकर्ताओं को आभा कार्ड बनाने के संबंध में निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान यह सामने आया कि नौ आशा कार्यकर्ताओं ने अभी तक अपने आभा कार्ड नहीं बनाए हैं। इस पर बीसीपीएम (ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर) प्रदीप कुमार ने सभी संबंधित कार्यकर्ताओं को कार्य में लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई।

इसके अतिरिक्त, सभी आशा कार्यकर्ताओं को अपनी डायरी पूरी करने के निर्देश भी दिए गए। उन्हें बताया गया कि डायरी का कार्य समय पर पूरा किया जाना आवश्यक है।

बीसीपीएम प्रदीप कुमार ने ई-कवच ऐप के उपयोग पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि कई आशा कार्यकर्ता ऐप नहीं खोलती हैं, जबकि इसे प्रतिदिन खोलना अनिवार्य है। ऐसा करने से ऐप के अपडेट समय पर प्राप्त हो सकेंगे।

इस अवसर पर मुस्कान ने सभी कार्यकर्ताओं से अपना काम समय पर और पूरी लगन के साथ करने का आग्रह किया। उन्होंने किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की बात कही।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article