21 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

शॉर्ट सर्किट से तीन दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान व नकदी जलकर राख

Must read

गोंडा: गोंडा जिले में इंद्रापुर बड़गांव में देर रात 12 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट के कारण तीन दुकानों (three shops) में भीषण आग (massive fire) लग गई देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप ले लिया। जिससे दुकान के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान और नकदी जलकर राख हो गई है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों और स्थानीय दुकानदारों ने देर रात मिलकर आग पर काबू पाया है।

सबसे ज्यादा नुकसान अनवी ट्रेडर्स दुकान और गोदाम के मालिक ऋषिकेश विश्वकर्मा को हुआ। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में रखा लगभग 25 लाख रुपये का सामान और करीब 40 हजार रुपये नकद पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उनकी कई वर्षों की कमाई पल भर में राख हो गई। वहीं तिवारी किराना स्टोर के मालिक ओम प्रकाश तिवारी को भी भारी क्षति हुई है। ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि आग लगने से उनका 6 लाख रुपये का सामान और 18 हजार रुपये नकद जल गए। यह उनके परिवार के लिए एक बड़ा झटका है,क्योंकि उनका जीवनयापन इसी दुकान पर निर्भर था।

तीसरी प्रभावित दुकान बालाजी बाइक सर्विस सेंटर थी जिसके मालिक कुलदीप कुमार ने बताया कि इस अग्निकांड में उनका लगभग 80 हजार रुपये का सामान नष्ट हो गया। हालांकि अन्य दुकानों की तुलना में उन्हें कम नुकसान हुआ है, लेकिन यह भी उनके लिए एक बड़ी आर्थिक क्षति है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात तीनों दुकानदारों ने खुद ही आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था।

इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग की बची हुई लपटों को पूरी तरह से बुझाया। दमकलकर्मियों के अथक प्रयास से आग को और फैलने से रोका जा सका,अन्यथा नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। इस घटना के बाद से प्रभावित दुकानदार और उनके परिवार सदमे में हैं। स्थानीय प्रशासन से उन्हें मदद की उम्मीद है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article