फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) के महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में लगी एक पटाखा बाजार (firecracker market) में रविवार दोपहर एक दुकान से उठी चिंगारी में भीषण आग (massive fire) लग गई, जिससे लगभग 70 दुकानें जलकर राख हो गईं। दोपहर करीब 12:45 बजे लगी इस आग में पटाखे खरीदने आए ग्राहकों की 50 से ज़्यादा बाइकें भी जल गईं। धमाका व धुंआ से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 12:45 बजे आग एमजी कॉलेज मैदान में लगी, जहाँ दिवाली के लिए पटाखा बाजार लगा था। अधिकारियों के अनुसार, आग एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और तेज़ी से फैलती गई, जिससे पटाखों में लगातार विस्फोट होने लगे और पटाखे फटने लगे। घना धुआँ 2 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था, जिससे दहशत फैल गई। दमकल, पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुँचीं और रेत, पानी और सिलेंडरों की मदद से आग पर काबू पाया। इस घटना में कम से कम छह लोग झुलस गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि आग ने 15-20 मिनट में पूरे बाज़ार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे 65-70 दुकानें और 30 से ज़्यादा दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इलाके को सील कर दिया गया है और आग बुझाने का काम चल रहा है। स्थानीय लोगों के वीडियो में लगभग एक घंटे तक धुएँ का घना गुबार और पटाखे फूटते दिखाई दे रहे हैं, जिससे दमकलकर्मियों के लिए आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। एहतियात के तौर पर आस-पास के घरों को भी खाली करा दिया गया है।


