शाहजहांपुर। महानगर स्थित अंबा सिनेप्लेक्स के पास स्थित मिलन मैरिज लॉन में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग लगते ही धुएं के गुब्बार उठने लगे, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि लॉन की दीवार पर बनी ग्रीन बेल्ट के पास से गुजर रहे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी। देखते ही देखते ग्रीन बेल्ट धू-धू कर जलने लगी।
फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बिजली के तारों की उचित देखरेख न होने के कारण यह हादसा हुआ।