29 C
Lucknow
Sunday, September 21, 2025

गायत्री परिवार एवं केयर हॉस्पिटल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

Must read

पूछ बंगले स्थित गायत्री सेवा सदन में 30 लोगों ने किया रक्तदान, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

फर्रुखाबाद: गायत्री परिवार और केयर हॉस्पिटल ब्लड बैंक (Gayatri Parivar and Care Hospital Blood Bank) के संयुक्त प्रयास से आज पूछ बंगला स्थित गायत्री सेवा सदन, गायत्री मंदिर परिसर में एक विशाल चिकित्सा सेवक एवं रक्तदान शिविर (blood donation camp) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 30 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। खास बात यह रही कि रक्तदान करने वालों में 14 महिलाएं भी शामिल थीं, जो समाज में बढ़ती जागरूकता और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक हैं। शिविर के दौरान चिकित्सा सेवा के क्षेत्र से जुड़े कई वरिष्ठ डॉक्टरों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी प्रभावशाली बनाया।

शिविर में प्रमुख रूप से

डॉ. विप सिंह, पूर्व चिकित्सक, लोहिया अस्पताल, डॉ. एस.पी. सिंह, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ, लोहिया अस्पताल
डॉ. नवनीत, ईएमओ, केयर हॉस्पिटल डॉ. Km द्विवेदी, वरिष्ठ चिकित्सा सेवक, डॉ. प्रवेश मिश्रा, चिकित्सा विशेषज्ञ इनके अतिरिक्त कई अन्य सहयोगी डॉक्टर और स्वंयसेवकों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गायत्री परिवार के सदस्यों ने कहा कि “रक्तदान एक महादान है और यह किसी के जीवन को बचाने का माध्यम बन सकता है। हमारा उद्देश्य न केवल रक्त संग्रह करना है, बल्कि समाज में सेवा की भावना को भी प्रोत्साहित करना है। इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश भी दिया गया कि स्वस्थ व्यक्ति नियमित रूप से रक्तदान करके न केवल दूसरों की जान बचा सकता है, बल्कि स्वयं भी बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकता है। शिविर के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं नाश्ते के पैकेट भेंट किए गए। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों और चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे और आयोजनों की योजना की जानकारी दी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article