28.6 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

फर्जी ‘कर्नल’ बनकर युवाओं को ठगने वाला गिरफ्तार, सेना की वर्दी और जाली दस्तावेज बरामद

Must read

सीतापुर: उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों से ठगी करने वाले फर्जी “कर्नल” (fake colonel) को गिरफ्तार (arrested) कर लिया गया है। पकड़ा गया आरोपी खुद को भारतीय सेना का कर्नल बताकर लोगों को झांसे में लेता था और नकली नियुक्ति पत्र दिखाकर पैसे ऐंठता था।

गिरफ्तार आरोपी का नाम राहुल कुमार पुत्र रणधीर सिंह है, जो ग्राम ककराला, थाना खतौली, जनपद मुज़फ्फरनगर का निवासी है। एसटीएफ टीम ने उसे नारायण नगर, हेमपुरवा (थाना कोतवाली, सीतापुर) से रात करीब 1:20 बजे दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले महार रेजिमेंट, सागर (मध्य प्रदेश) में सिपाही (बैज संख्या 10391419M) था, लेकिन पिछले 6 माह से ड्यूटी से नदारद है। उसने सेना की वर्दी पहनकर फर्जी कर्नल बनकर युवाओं को नौकरी का लालच देना शुरू कर दिया और लाखों की ठगी कर डाली।

कार्रवाई एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के पुलिस उपाधीक्षक अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल राघवेन्द्र तिवारी, सूरज कुमार और कमांडो राजकुमार भी शामिल थे। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली, सीतापुर में मु.अ.सं. 180/2025 दर्ज किया गया है। मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 205, 319(ठ), 318(4), 352, 351(2), 336(1), 338, 341(1) के तहत दर्ज हुआ है। सेना के संबंधित अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article