फर्रुखाबाद: दीपावली के बाद जब लोग अब भी उत्सव में व्यस्त थे, तभी फतेहगढ़ कोतवाली (Kotwali Fatehgarh) क्षेत्र के मोहल्ला हाथीखाना में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी। सदर तहसील में तैनात कलेक्शन अमीन ब्रजेश चतुर्वेदी के बंद पड़े घर में ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर और नकदी चोरी (stole jewellery and cash) कर ली गई। यह चोरी कोतवाली से कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, त्यौहार के समय ब्रजेश चतुर्वेदी अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर के एक कमरे का ताला तोड़ दिया और गोदरेज अलमारी में रखे जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो उन्होंने तुरंत परिवार को सूचना दी।
सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से कीमती जेवर और नगदी गायब थी। मकान मालिक ब्रजेश चतुर्वेदी ने बताया कि चोर करीब 40 ग्राम की सोने की चैन, हार और लगभग 40 हजार रुपये लेकर भाग गए। हालांकि दो जगह अलग-अलग रखे कुछ रुपये चोरों के हाथ नहीं लग पाए।
मामले की जानकारी मिलते ही हल्का इंचार्ज अखिलेश अपने सिपाही के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घर के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। लेकिन खास बात यह रही कि सामने के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे कई दिनों से खराब पड़े थे, जिससे सुराग मिलने में दिक्कत हो रही है। रेखा चतुर्वेदी, पत्नी ब्रजेश चतुर्वेदी ने बताया कि अलमारी में रखे जेवर और नगदी दोनों चोरी हो गए हैं। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर ली है और कहा है कि चोरी हुए सामान का पूरा ब्यौरा दर्ज किया जाएगा।
हल्का इंचार्ज के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि चोरों ने पहले से रेकी कर वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर इस तरह की चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और क्षेत्र में कैमरे दुरुस्त कराने की मांग की है।


