लखनऊ: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल (Lucknow Division of Northern Railway) के अंतर्गत सिंदुरवां स्टेशन पर पदस्थ स्टेशन मास्टर (station master) संजीव कुमार सिंह ने अपनी सतर्कता और जिम्मेदारी का उत्कृष्ट परिचय दिया। उन्होंने गाड़ी संख्या DN MPIB/43567 को स्टेशन से गुजरते समय तकनीकी गड़बड़ी का एहसास कर गाड़ी को रुकवाया।
गाड़ी के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उसके सातवें वैगन संख्या SR 964112 के एक्सल से धुआं निकल रहा था, तथा EM पैड जल रहा था, जो एक गंभीर सुरक्षा जोखिम उत्पन्न कर सकता था। श्री सिंह की सूझबूझ पूर्ण कार्रवाई से संभावित दुर्घटना को टाल दिया गया, जिससे रेल संपत्ति की रक्षा सुनिश्चित हो सकी।
उनकी समय पर की गई सजगता और कर्तव्यनिष्ठ कार्य के लिए, आज दिनांक 05 अगस्त 2025 को मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ श्री सुनील कुमार वर्मा द्वारा श्री संजीव कुमार सिंह को संरक्षा के प्रति उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उत्तर रेलवे ऐसे समर्पित एवं सजग रेल कर्मचारियों पर गर्व करता है, जो अपनी कर्तव्यपरायणता से रेलवे को सुरक्षित एवं विश्वसनीय परिवहन प्रणाली बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।