7.8 C
Lucknow
Monday, January 12, 2026

मेला रामनगरिया में जाम से निजात के लिए बड़ी पहल, बड़े वाहनों की पार्किंग राधा स्वामी पार्किंग में होगी

Must read

फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया (Ramnagariya Mela) के दौरान यातायात व्यवस्था (transportation system) को सुचारू बनाए रखने और जाम की समस्या से बचने के उद्देश्य से प्रशासन ने अहम निर्णय लिया है। मेला क्षेत्र में आने वाले बड़े वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत मशीनी से पांचाल घाट जाने वाले मार्ग पर स्थित राधा स्वामी पार्किंग को बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है।

इस व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार एवं यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर राधा स्वामी पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पार्किंग स्थल की क्षमता, पहुंच मार्ग, यातायात संचालन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रशासन का कहना है कि इस पार्किंग को चिन्हित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि मेला क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश से किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। मेला रामनगरिया में प्रतिदिन श्रद्धालुओं और वाहनों की संख्या काफी अधिक रहती है, ऐसे में बड़े वाहनों के कारण यातायात बाधित होने की आशंका बनी रहती है।

अधिकारियों ने बताया कि बड़े वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़े किए जाएंगे, जिससे मेला क्षेत्र के अंदर छोटे वाहनों और पैदल श्रद्धालुओं की आवाजाही सुगम रहेगी। साथ ही यातायात पुलिस द्वारा पार्किंग स्थल से मेला क्षेत्र तक यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया जाएगा। इस पहल से न केवल मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि श्रद्धालुओं को भी जाम से राहत मिलेगी।

स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने भी प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है। प्रशासन का कहना है कि मेला अवधि के दौरान यातायात व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त इंतजाम भी किए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article