अंतिम संस्कार प्रमाण पत्र अब घाट पर ही निःशुल्क जारी होंगे, अवैध वसूली पर लगेगी पूरी तरह रोक
फर्रुखाबाद: पांचाल घाट (Panchal Ghat) स्थित स्वर्गधाम (Swargadham) में व्याप्त अव्यवस्थाओं और वर्षों से चली आ रही अवैध वसूली को जड़ से समाप्त करने के लिए रविवार को स्वर्गधाम सेवादल की एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वर्गधाम पर फैली अराजकता, अवैध कार्यालयों और कफन-खसोट गिरोह के खिलाफ सख्त निर्णय लिए गए।
बैठक में बताया गया कि स्वर्गधाम पर अवैध वसूली करने वाला गैंग पहले समाप्त कर दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद संबंधित गिरोह ने दीनदयाल बाग में अवैध रूप से एक कार्यालय खोल लिया और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर अंतिम संस्कार करने आए परिजनों को अपने करिंदों द्वारा बरगलाकर हजारों रुपये की अवैध वसूली दोबारा शुरू कर दी थी।
स्वर्गधाम सेवादल को लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर कई बार पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को इस पूरे मामले से अवगत कराया गया, लेकिन जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तब सेवादल ने स्वयं निर्णायक कदम उठाने का निर्णय लिया। बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि अब अंतिम संस्कार करने वाले परिजनों को स्वर्गधाम परिसर में ही निःशुल्क दाह संस्कार प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, जिसके लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस निर्णय को आज से ही लागू कर दिया गया है।
फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि “हम सभी का उद्देश्य स्वर्गधाम पर हो रही अवैध वसूली को जड़ से समाप्त करना है। विपत्ति के समय अंतिम संस्कार के लिए आने वाले परिजनों से जबरन पैसे वसूलना बेहद अमानवीय और निंदनीय है। पहले भी इस पर रोक लगाई गई थी, लेकिन फिर से शिकायतें मिलने लगी थीं कि कुछ लोग अवैध कार्यालय बनाकर प्रमाण पत्र के नाम पर हजारों रुपये वसूल रहे हैं। अब स्वर्गधाम सेवादल स्वयं निःशुल्क प्रमाण पत्र जारी करेगा और किसी भी तरह की अवैध वसूली नहीं होने दी जाएगी।”
स्वर्गधाम सेवादल को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि उत्तरी तट पर अंतिम संस्कार के लिए आने वाले परिजनों से भी अवैध वसूली की जा रही है। इस पर आज पूरी टीम उत्तरी तट पहुंची और वसूली करने वालों को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्ट चेतावनी दी कि निर्धारित शुल्क के अलावा एक भी पैसा लिया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द घाट पर बैठने के लिए छाया की व्यवस्था, पीने के पानी हेतु हैंडपंप, और पूरे घाट की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। सेवादल ने स्पष्ट किया कि स्वर्गधाम परिसर में किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने बैठक में कहा कि स्वर्गधाम एक पवित्र स्थल है। यहां किसी भी प्रकार की अराजकता, गंदगी या अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सनातन धर्म सहित अन्य संप्रदायों के नाम पर फैलाई जा रही अव्यवस्था को भी जड़ से समाप्त किया जाएगा। इसके लिए बजरंग दल की पूरी टीम लगातार निगरानी करेगी।”
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सत्यपाल सिंह ने कहा कि “स्वर्गधाम सेवादल का दायित्व घाट पर व्यवस्था बनाए रखना है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अवैध वसूली नहीं होने दी जाएगी। यदि कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।” बैठक में प्रमुख रूप से रामदास गुप्ता, अनिल द्विवेदी, श्यामेंद्र दुबे, अनंतराम, कन्हैया दास, सौरभ पांडे, पंकज राठौर, विनय दीक्षित, सुनील शुक्ला, नीरज दुबे, कुलदीप दीक्षित, अजय मिश्रा, प्रेमचंद वर्मा, राजीव वर्मा, शांतनु शाक्य, लवी सक्सेना, कुलदीप कठेरिया, पवन बाल्मिक, आदित्य वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


