26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

लीकेज गैस सिलेंडर से झोपड़ी में आग, विकलांग के घर का सारा सामान जलकर खाक

Must read

शमशाबाद, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम पाती नगला में दिवाली के पावन अवसर पर एक विकलांग व्यक्ति के घर में आग लग गई। आग लीकेज गैस सिलेंडर (leaking gas cylinder) के कारण लगी और देखते ही देखते झोपड़ी में रखी नगदी, घरेलू सामान और लगभग 6 कुंतल गेहूं जलकर राख हो गया।

पीड़ित नेम सिंह ने बताया कि वह झोपड़ी में दिवाली की खुशियां मनाने के लिए मिठाइयां बना रहे थे, तभी सिलेंडर से आग लग गई। घबरा कर बाहर भागते समय उन्होंने शोर मचाया। शोर-सराबा सुन ग्रामीण तुरंत पहुंचे और समर आदि का उपयोग कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस आगजनी में नेम सिंह की नगदी ₹1000 के अलावा घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना के दौरान पीड़ित और उनकी पत्नी मंजू देवी रोते-बिलखते नजर आए। सूचना के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, और समाचार लिखे जाने तक राहत कार्य नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने इस घटना को दिवाली की खुशियों के बीच बड़ी त्रासदी करार दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article