इटावा: दीपावली से पहले ऊसराहार थाना पुलिस ने अवैध आतिशबाजी (illegal firecrackers) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार (arrested) किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 27 प्रकार की ब्रांडेड आतिशबाजी बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत लगभग एक लाख पंद्रह हजार रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में अवैध आतिशबाजी और पटाखों की बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
थाना ऊसराहार पुलिस ने शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे कस्बा ऊसराहार से अभियुक्त विमल उर्फ बंटी पुत्र महेश चंद्र गुप्ता निवासी ऊसराहार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से पांच कार्टन और चार प्लास्टिक की बोरियों में भरी सत्ताईस प्रकार की आतिशबाजी बरामद की, जिसकी कीमत लगभग एक लाख पंद्रह हजार रुपये आंकी गई है। इस संबंध में थाना ऊसराहार पर मुकदमा संख्या 224/2025 धारा 9(ख) विस्फोट अधिनियम 1884 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बलराज सिंह भाटी, उपनिरीक्षक तरुण प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक हाकिम सिंह, कांस्टेबल महबूब खान और महिला कांस्टेबल मनीषा मौर्या शामिल रहे। थानाध्यक्ष बलराज सिंह भाटी की कार्यशैली को लेकर क्षेत्र में लगातार सराहना होती रही है। वे अपराधियों और अवैध कारोबार करने वालों पर पैनी नजर बनाए रखते हैं। उनके नेतृत्व में ऊसराहार थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा को मजबूत दिशा मिली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दीपावली के मद्देनजर जिले में अवैध आतिशबाजी की बिक्री पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।


