– “सुपवा त सुपवा, चलनियों बोले जेमें 72 छेद” — विपक्ष पर तंज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर बिजली संकट को लेकर राजनीतिक दिखावा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “ये लोग बिजली की चिंता का केवल नाटक कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि हमने बिजली उत्पादन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की है।”
कहावत के जरिए किया तंज
अपने पोस्ट में मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा—
“सुपवा त सुपवा, चलनियों बोले जेमें 72 छेद। ये वही लोग हैं, जिनके कार्यकाल में न बिजली थी, न समाधान। अब जब समाधान हो रहा है, तो चिंता का ढोंग कर रहे हैं।”
मंत्री ने स्पष्ट किया कि कुछ क्षेत्रों में तकनीकी दिक्कतें या प्राकृतिक कारणों से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी, लेकिन सरकार ने तुरंत कार्रवाई कर समाधान सुनिश्चित किया है।
ए.के. शर्मा ने दावा किया कि योगी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में बिजली उत्पादन और वितरण व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि आज उपभोक्ताओं को अधिकतम बिजली आपूर्ति देने वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश बन चुका है।
उन्होंने विपक्षी नेताओं से अपील की कि जनता को भ्रमित करने की जगह सकारात्मक सुझाव दें, ताकि मिलकर व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।


