27.8 C
Lucknow
Sunday, October 5, 2025

जमीनी विवाद मैं पत्रकार के भाई के ऊपर धारदार हथियार से जान लेवा हमला

Must read

अमृतपुर/फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के कस्बा अमृतपुर में उसे समय हड़कंप मच गया जब जमीनी विवाद (land dispute) ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से भिड़ गए और धारदार हथियार चल गए। संघर्ष में आशीष अवस्थी और प्रदीप अग्निहोत्री गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, कस्बा अमृतपुर निवासी आशीष अवस्थी पुत्र रामकिशोर और प्रदीप अग्निहोत्री के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार सुबह दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी और गाली-गलौच हुई, इसके बाद विवाद बढ़कर हाथापाई और फिर मारपीट में बदल गया।

संघर्ष में आशीष अवस्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों व ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया। वहीं प्रदीप अग्निहोत्री का राजेपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है।घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।

आशीष अवस्थी के भाई निशांत अवस्थी ने आरोप लगाया कि प्रदीप अग्निहोत्री और उनके परिवारजनों ने धारदार हथियारों से हमला कर आशीष को बुरी तरह घायल कर दिया। दूसरे पक्ष के प्रांशु अग्निहोत्री ने बताया कि आशीष अवस्थी फावड़े से गड्ढा खोद रहे थे, जब इसका विरोध किया गया तो उन्होंने फावड़े से प्रहार कर दिया, जिससे प्रदीप घायल हो गए।फिलहाल दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। कस्बे में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article