– 251 कांवड़ियों के साथ भव्य आयोजन की तैयारी, एक रुपये में भी मिलेगी कांवड़
फर्रुखाबाद: अखिल भारत हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) एवं जय भोले बाबा कमेटी (Jai Bhole Baba Committee) द्वारा आयोजित होने वाली विशाल कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आगामी 20 जुलाई को प्रस्तावित इस धार्मिक यात्रा को लेकर रविवार को पांडेश्वरनाथ मंदिर में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में बड़ी संख्या में शिवभक्तों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
यात्रा में 251 कांवड़ियों के भाग लेने का लक्ष्य रखा गया है, हालांकि अधिक संख्या में पंजीकरण होने पर भी कांवड़ समिति द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
यात्रा के लिए 251 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसमें कांवड़ से लेकर अन्य जरूरी सामान उपलब्ध होगा। वहीं ऐसे श्रद्धालु जो आर्थिक रूप से असमर्थ हैं, उनके लिए 1 रुपए में कांवड़ देने की घोषणा की गई है। यात्रा के समापन पर मंदिर में जलाभिषेक होगा, जिसके बाद सभी शिवभक्तों के लिए प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था रहेगी।
बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और धार्मिक नेताओं ने अपने विचार रखे और यात्रा में पूरी भागीदारी का आश्वासन दिया:
प्रमोद दीक्षित (कर्मचारी संघ अध्यक्ष): “सपरिवार यात्रा में शामिल हों, ताकि सनातन संस्कृति की अलख बनी रहे।”
मनोज मिश्रा (व्यापार मंडल अध्यक्ष): “व्यापारी वर्ग भी यात्रा में पूरे उत्साह से भाग ले।”
नारायण दत्त द्विवेदी (ब्राह्मण जन सेवा समिति): “समाज सहित सभी लोग इस आयोजन में सहभागी बनें।”
अमन दुबे (ब्रह्म मंच): “ब्रह्म समाज की टीम पूरी तैयारी के साथ मौजूद रहेगी।”
हरिओम वाल्मीकि (हिंदू महासभा): “समाज के सभी वर्गों से यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया।”
विमलेश मिश्रा: “सभी सुझावों को सम्मिलित कर भव्य आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा।”
प्रमोद द्विवेदी (कमेटी अध्यक्ष): “जय भोले बाबा कमेटी की पूरी टीम तन-मन-धन से तैयार।”
अभिषेक वाजपेई, क्रांति पाठक: “यात्रा दिव्य और भव्य होगी, हम समर्पण के साथ लगे हैं।”
बैठक में संजय शर्मा, मनोज दीक्षित, संजू मिश्रा, भान प्रताप सिंह, भानु वर्मा, अभिषेक बाजपेई, राधिका, श्रेया, अमित दीक्षित, अनुज मिश्रा,राहुल जैन, मोनू तिवारी, संजू नेता, अजय मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे।