लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के राजाजीपुरम (Rajajipuram) क्षेत्र में हर्ष माही सदन में दीपक से भीषण आग लग गई। मकान की दूसरी मंजिल से धुआं निकलता देख लोगों में हड़कंप मच गया और फायर ब्रिगेड (fire brigade) को सूचना दी। सूचना पर दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुँच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। भीषड़ आग में घर में रखा सारा घरेलू सामान जल गया लेकिन इसमें किसी की कोई जनहानि नहीं हुई है।
एफएसओ आलमबाग ने बताया कि गायत्री पुरम के हर्ष माही सदन में ओमप्रकाश चौहान का माकन है और माकन के दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। ओमप्रकाश चौहान के माकन में रविवार को दोपहर 12 बजे पूजा के दीपक से आग लग गई। आग लगने के बाद आलमबाग और चौक से फायर ब्रिगेड टीम को घटना की खबर लगी। सूचना पर दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुँच गई। मकान की दूसरी मंजिल से भयंकर लपटें निकल रही थी और पूरा धुआं भरा हुआ था। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
इसके आगे उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने हौज पाइप से आग बुझा लिया और घर में रखे दो गैस सिलेंडर को फटने से पहले निकाल लिया गया। जिससे बाकी कमरों में आग नहीं फैल पाई। इसके बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।