इराक: पूर्वी इराक (Iraq) के अल-कुट शहर (Al-Kut city) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां के एक हाइपरमार्केट में अचानक से भीषण आग लाग गई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स से मिल रही खबरों के मुताबिक, आग लगने के कारण कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी सरकारी इराकी समाचार एजेंसी (आईएनए) ने दी है। इमारत पर आग लगने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, अल-कुट शहर में एक पांच मंजिला इमारत में रात में आग लग गई और दूर-दूर तक रात भर आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं। इस आग की सूचना जब फायर ब्रिगेड को दी गई तो मौके पर कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटा हुआ हैं। हालांकि, वीडियो फुटेज की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है।
रॉयटर्स के मुताबिक, गवर्नर ने कहा कि शुरुआती जांच के नतीजे 48 घंटों के अंदर जारी कर दिए जाएंगे। हमने इमारत और मॉल के मालिक के खिलाफ मुकदमा कर दिया है। इस घटना को लेकर उन्होंने इसके आगे बताया कि, बहुत से लोग अपने परिवार के संग खाना खा रहे थे और शॉपिंग कर रहे थे उस दौरान अचानक से आग लगी। उन्होंने आगे कहा, हम पर एक त्रासदी और विपत्ति आ पड़ी है। अल-कुट शहर में एम्बुलेंस सुबह 4 बजे तक हताहतों को लाती रहीं और घायलों से अस्पताल भेजा गया हैं।