34 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

चारमीनार के पास शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, 30 दुकानें जलकर खाक

Must read

हैदराबाद। तेलंगाना के शहर हैदराबाद स्थित चारमीनार के पास दिवानदेवीडी में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सोमवार तड़के भीषण आग (Fire) लग गई, जिससे भारी संपत्ति का नुकसान हुआ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कॉम्प्लेक्स में मुख्य रूप से कपड़े की दुकानें थीं। उन्होंने बताया कि आग इमारत की चौथी मंजिल पर लगी और तेजी से तीसरी मंजिल तक फैल गई। सूचना मिलने पर दमकल की दस गाड़ियां और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में लगभग 30 दुकानें जलकर खाक हो गईं।
फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने कहा कि अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article