लायंस क्लब फर्रूखाबाद सिटी की अनोखी पहल – 294 बच्चों के दांतों का परीक्षण, स्वच्छता पर दिया विशेष जोर, बच्चों को मिली डेंटल किट
फर्रूखाबाद: बच्चों के स्वास्थ्य और जागरूकता को प्राथमिकता देते हुए लायंस क्लब फर्रूखाबाद सिटी ने रविवार को Modern Public School में एक विशाल डेंटल कैम्प (huge dental camp) का आयोजन किया। इस कैम्प में कक्षा 3 से लेकर कक्षा 9 तक पढ़ने वाले लगभग 294 बच्चों ने भाग लिया और अपने दांतों की जांच करवाई। कैम्प में प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. आशीष जोएल, डॉ. रोहिनी जोएल, डॉ. दीक्षा शुक्ला और डॉ. प्रभात राव की टीम मौजूद रही।
डॉक्टरों ने बच्चों के दांतों की बारीकी से जांच की और जिन छात्रों को दांतों में कीड़े, मसूड़ों की सूजन या अन्य समस्याएं थीं, उन्हें इलाज के लिए उचित सुझाव दिए। डॉक्टरों ने बच्चों को समझाया कि स्वस्थ दांत ही स्वस्थ जीवन की नींव होते हैं। उन्होंने कहा कि दांतों की सफाई दिन में दो बार – सुबह और रात में सोने से पहले करना बेहद जरूरी है। अगर ब्रश सही तरीके से किया जाए तो न केवल दांत मजबूत रहते हैं बल्कि दांतों से जुड़ी ज्यादातर बीमारियों से बचा जा सकता है।
उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि जंक फूड और अधिक मीठी चीजों से दांत जल्दी खराब हो जाते हैं, इसलिए संतुलित आहार लेना बेहद जरूरी है। कैम्प के दौरान बच्चे बेहद उत्साहित नज़र आए। डॉक्टरों की सलाह को ध्यान से सुनते हुए उन्होंने सही तरीके से ब्रश करने की विधि भी सीखी। कई बच्चों ने डॉक्टरों से सवाल पूछकर अपने मन में उठ रहे संदेह दूर किये।
इस विशेष अवसर पर लायंस क्लब फर्रूखाबाद सिटी की ओर से प्रत्येक बच्चे को एक डेंटल किट प्रदान की गई। इसमें टूथब्रश, टूथपेस्ट और माउथ हाइजीन से जुड़ी सामग्री थी। बच्चों ने इस किट को पाकर खुशी जताई और संकल्प लिया कि वे रोज़ाना समय पर ब्रश करेंगे। लायंस क्लब के लगभग 80% सदस्यों ने सक्रिय रूप से इस आयोजन में भाग लिया।
सदस्यों ने बच्चों के बीच जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और पूरे कैम्प को सफल बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाई। स्कूल प्रशासन और अभिभावकों ने इस प्रयास की जमकर सराहना की। अभिभावकों ने कहा कि इस तरह के कैंप समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए ताकि बच्चों की छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं का समय रहते पता लगाया जा सके।