– गाजियाबाद में ट्रैफिक प्लान लागू
– 11 से 25 जुलाई तक भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित।
गाजियाबाद। सावन मास के आरंभ के साथ ही शिवभक्ति की लहर पूरे क्षेत्र में उमड़ पड़ी है। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर हजारों कांवड़िए गाजियाबाद होते हुए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 11 जुलाई की रात 10 बजे से 25 जुलाई तक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। इस अवधि में शहर की सीमाओं में ट्रक, ट्रॉला, रोडवेज/प्राइवेट बसों और ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे भारी वाहनों की एंट्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली से आने वाले भारी वाहनों को सीमा पर ही रोका जाएगा।
लोनी बॉर्डर, तुलसी निकेतन, सीमापुरी और आनंद विहार की ओर से गाजियाबाद में प्रवेश की कोशिश कर रहे वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी। हरिद्वार, मुरादाबाद, अमरोहा, लखनऊ आदि की ओर जाने वाले ट्रकों को चौधरी चरण सिंह मार्ग (रोड नंबर-56) होते हुए यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) से एनएच-09 पकड़ना होगा। इसके बाद वे डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के जरिये आगे बढ़ सकेंगे।
पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और यात्रा के दौरान धैर्य बनाए रखें, ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।