भोजपुरी अभिनेता संग्राम सिंह मुख्य अतिथि, अनीता सक्सेना ने किया माल्यार्पण
फर्रूखाबाद: क्षत्रपति शिवाजी सेना द्वारा आयोजित अखण्ड भारत संकल्प दिवस (Akhand Bharat Sankalp Diwas) कार्यक्रम रविवार को बड़े उत्साह और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ किशोर न्याय बोर्ड की अध्यक्ष अनीता सक्सेना ने Shivaji Maharaj तथा लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने भारत की अखण्डता और एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता संग्राम सिंह रहे, जिन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिवाजी महाराज और सरदार पटेल जैसे महान विभूतियों ने हमें राष्ट्रहित और समाजसेवा की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अगर इन महापुरुषों के आदर्शों को अपनाए तो अखण्ड भारत का सपना साकार हो सकता है।
इस अवसर पर क्षत्रपति शिवाजी सेना के जिला अध्यक्ष सत्यम पटेल ने संगठन की कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि सेना का हर कार्यकर्ता सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम संयोजक अखिल पटेल ने सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
समारोह में रवीकांत पटेल, प्रवीन कटियार (पिंटू), राम बाबू, संजय कटियार, अमर भोजनालय वाले, संस्थापक सदस्य वावा राधेश्याम पटेल, नरेन्द्र यादव, श्रवण कुमार, नवनीत कुमार, अमन, आकाश, शिवानी, प्रभा देवी, गोलू सिंह, अनिल प्रताप, मयंक कटियार, शिवम यादव, रामजी, वजरंगी, गुलशन कठेरिया, मोहित ठाकुर, हर्ष पटेल और भानु प्रताप सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ग्रामीणों की भी भारी भागीदारी देखने को मिली। लोगों ने ‘अखण्ड भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में संगठन के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को राष्ट्रीय एकता और संस्कृति से जोड़ने का काम करते हैं।