कमालगंज: अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शनिवार को तीर्थस्थली श्रृंगीरामपुर गंगा तट (Shringirampur Ganga bank) पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। जिलेभर से कुल 47 गणेश विसर्जन (Ganesh immersion) यात्राएं यहां पहुंचीं। इनमें सबसे विशाल शोभायात्रा कन्नौज के तालग्राम से आई, जिसने गंगा तट पर भक्तिमय वातावरण बना दिया।
श्रृंगीरामपुर के बरगदिया घाट पर स्थित प्राचीन बरमदेव वृक्ष के किनारे-किनारे गणेश प्रतिमाओं को रखवाया गया। घाट का हर कोना गणेशमय हो उठा और भक्तों की भीड़ से क्षेत्र गूंज उठा। इस दौरान श्रृंगीरामपुर चौराहे पर भारी भीड़ रही, जहां पुलिस-प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया।
खुदागंज चौकी इंचार्ज शिवकुमार पुलिस बल के साथ व्यवस्था संभाले रहे। और लेखपाल डॉ. अजय कुमार सिंह भी सक्रिय रहे।बरगदिया घाट पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन से गंगा का तट भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा, जहां श्रद्धालु ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों के बीच अपने आराध्य को विदा करते नजर आए।


