– गंगा किनारे तटबंध निर्माण को लेकर एकजुट हुआ क्षेत्र
फर्रुखाबाद: गंगा नदी की विनाशकारी बाढ़ (devastating flood) से हर वर्ष होने वाली तबाही से स्थायी निजात पाने के लिए तटबंध बनाओ (Embankment Build) जन संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को राजेपुर ब्लॉक के ग्राम बर्राखेड़ा में एक चिंतन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के बड़ी संख्या मे ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, संत समाज और सामाजिक संगठनों के लोगों ने भाग लेकर गंगा के दोनों किनारों पर तटबंध निर्माण की मांग को एक स्वर में उठाया।
तटबंध क्षेत्र के लिए जीवन रेखा
बैठक को संबोधित करते हुए जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि तटबंध पूरे क्षेत्र के लिए जीवन रेखा साबित होगा। उन्होंने कहा कि हर साल बाढ़ जनजीवन, खेती-किसानी, पशुधन और घर-बार को तबाह कर देती है। जूना अखाड़ा के महंत एवं संत समिति के अध्यक्ष सत्यगिरी महाराज ने कहा कि संत समाज का क्षेत्र की जनता से गहरा भावनात्मक रिश्ता है। जब जनता दुख में होती है, तो संत समाज भी पीड़ा महसूस करता है।
राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे उर्फ अंगद ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सूनी आंखें बिना कुछ कहे सब कुछ बयान कर देती हैं। कथा प्रवक्ता आचार्य अमरीश ने कहा कि तटबंध बनने से क्षेत्र में खुशहाली आएगी और खेतों में फिर से फसलें लहलहाएंगी। अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह ने कहा कि केवल नेताओं के पीछे घूमने से कुछ नहीं होगा, अधिवक्ता राजीव प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू ने कहा कि तटबंध ही बाढ़ की समस्या का स्थायी समाधान है।
राशन विक्रेता कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष अनिल तिवारी ने सरकार को चेताते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता के धैर्य की परीक्षा न ली जाए और शीघ्र तटबंध निर्माण कार्य शुरू किया जाए। बैठक का संचालन विकास अग्निहोत्री ने किया, जबकि अध्यक्षता बर्राखेड़ा प्रधान पति वीरेंद्र कुमार सिंह ने की।
इस मौके पर अखिलेश तिवारी (पूर्व प्रधान), योगेंद्र प्रसाद त्रिवेदी (प्रधान खुटिया), अनूप (प्रधान बदनपुर), सोनेलाल राजपूत, कोटेदार प्रदीप शुक्ला, राम बिहारी वाजपेई, संजीव अग्निहोत्री, विनोद सिंह, महेश तिवारी, सरोज सिंह, राजीव वर्मा, विपिन सिंह चौहान, शेरपाल सिंह, लाला सिंह, ब्रह्मानंद कुशवाहा, डॉ. सुखदेव सिंह, उदित मिश्रा, राघव शुक्ला, विपिन तिवारी, नीरज दुबे, प्रशांत पाठक, श्याम बाबू शुक्ला, संदीप मिश्रा, राजा सलमानी, विष्णु मिश्रा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।


