9 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल; लखनऊ रेफर, पुलिस जांच में जुटी

Must read

शमसाबाद: थाना क्षेत्र के गांव झौआ में शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना (road accident) में तीन लोग गंभीर रूप से घायल (seriously injured) हो गए। घटना उस समय हुई जब झौआ निवासी भूपेंद्र अपने साले संजीव कुमार तथा रिश्तेदार विपिन कुमार के साथ नवाबगंज जा रहा था। सभी लोग जनपद कन्नौज, कोतवाली गुरसहायगंज क्षेत्र के गांव नेवलपुर के निवासी हैं।

जानकारी के मुताबिक तीनों युवक बाइक से नवाबगंज की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे समसपुर गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार लोडर चालक ने अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर जाकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना में बाइक चालक विपिन कुमार, साथ बैठा भूपेंद्र और संजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों में घटनास्थल पर कोहराम मच गया। घायल भूपेंद्र के बड़े भाई शीशराम ने थाना शमसाबाद में तहरीर देकर बताया कि हादसा लोडर चालक की लापरवाही से हुआ है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

इस मामले में कार्यवाहक थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि “तहरीर प्राप्त हो गई है, मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article