बण्डा (शाहजहांपुर)। राष्ट्रीय ओरल हेल्थ कार्यक्रम (National Oral Health Programme) के तहत सीएचसी बण्डा की टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय डभौरा में मुख स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया। जिसमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 84 बच्चों तथा प्राथमिक विद्यालय के 38 बच्चों की जांच के साथ मुख स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया गया।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय में आयोजित दंत स्वास्थ्य कैम्प में डॉ०मंजीत ने बच्चों को बताया कि दिन में दो बार ब्रश अवश्य करें। यह प्रक्रिया रात्रि सोने से पहले व सुबह उठने के बाद दोहरानी है। उन्होंने कहा हर बार खाना खाने के बाद पानी से अच्छी तरह कुल्ला करें। उन्होंने बच्चों को बताया कि ओरल हेल्थ के लिए पौष्टिक आहार लें। जबकि दांत व मुख के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मीठे व चिपचिपे खाद्य पदार्थों से परहेज़ करें। इस मौके पर दंत स्वास्थ्य विज्ञानी विवेक कुमार वर्मा ने बताया कि हर छः माह में अपने दांतों का परीक्षण दंत चिकित्सक के पास कराना लाभकारी होता है।
उन्होंने बताया दांतों व मुख में किसी तरह की परेशानी होने पर चिकित्सक से अवश्य सम्पर्क करें। बताया सीएचसी पर दंत से सम्बंधित सभी सेवाएं निःशुल्क हैं।
कैम्प में डेंटल सर्जन डॉ०मंजीत द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ कुछ बच्चों को इलाज के लिए सीएचसी रेफर किया गया।
आयोजित ओरल हेल्थ कैम्प की स्वास्थ्य टीम में आरबीएसके टीम के डॉ०संदीप शुक्ला, डेंटल हाईजिनिस्ट राजेश गंगवार, स्टाफ नर्स इंद्रजीत कौर, सुखजीत कौर शामिल हुए। जबकि विद्यालयों से पूजा मिश्रा, सुदामा देवी, दीक्षा सक्सेना, श्रुति सूर्या, सुकन्या तिवारी, शिवांगी पाल आदि मौजूद रहे।