रामलीला कमेटी के तत्वावधान में पहलवानों ने दिखाए दमखम, हजारों की भीड़ रही मौजूद
कंपिल, फर्रुखाबाद: नगर में चल रही रामलीला के क्रम में शुक्रवार को के.एस.आर. इंटर कॉलेज मैदान में विराट दंगल (grand wrestling) का आयोजन किया गया। दंगल का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम कायमगंज व स्थानीय समाजसेवियों ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। प्रथम कुश्ती Farrukhabad के जीतू यादव और मोहम्मदाबाद के राहुल के बीच हुई, जिसमें राहुल ने जीत हासिल की।
दूसरी कुश्ती दिल्ली के आशिफ और हाथरस के बबलू पहलवान के बीच हुई, जो बराबरी पर समाप्त हुई। तीसरे सेले की पहली कुश्ती हाथरस के अरविंद और फरीदाबाद के प्रदीप के बीच हुई, जिसमें अरविंद ने ₹1,01,000 की बाजी मारी।
दूसरे सेले की कुश्ती आगरा के राजेश और हरियाणा पलवल के आशीष पहलवान के बीच हुई। इस मुकाबले में राजेश विजयी रहे और उन्होंने ₹1,51,000 की बाजी मारी। प्रथम सेले की मुख्य कुश्ती मथुरा के मशहूर पहलवान रामेश्वर यादव और पंजाब के शमशेर के बीच हुई। रामेश्वर यादव ने शानदार प्रदर्शन कर ₹1,01,000 की बाजी और एक बाइक जीती।
वहीं आगरा के सुरेश और अकसोली के रमन के बीच हुई कुश्ती बराबर छूटी। दंगल का संचालन कमेटी अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने किया। विजेता और उपविजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दंगल को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से हजारों दर्शक पहुंचे और रोमांचक मुकाबलों का आनंद लिया।