फर्रुखाबाद: हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को फतेहगढ़ स्थित स्वर्गीय ब्रह्मदत्त स्पोर्ट्स स्टेडियम से जिलाधिकारी फर्रुखाबाद (DM Farrukhabad) आशुतोष कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में भव्य एवं विशाल तिरंगा यात्रा रैली (Tiranga Yatra Rally) का आयोजन किया गया। इस रैली में जिले के प्रमुख स्कूलों राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, म्युनिसिपल इंटर कॉलेज, जनता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, रखा बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, सी.पी. अग्रवाल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ साथ विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, अध्यापक अध्यापिकाएं, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स, पीआरडी जवान, होमगार्ड और पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
रैली के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। आजादी के सेनानियों को नमन करते हुए बैंड की धुन पर बच्चे रैली में सबसे आगे रहे। बच्चों की भारी संख्या को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने दो एंबुलेंस की व्यवस्था की, जो रैली के साथ-साथ रहीं। ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त रही।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक कपिल कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपम अवस्थी, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।