फर्रुखाबाद: याक़ूतगंज स्थित एस. बी. पब्लिक स्कूल में दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता (Rangoli competition) का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं सांस्कृतिक वातावरण में संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, टीम भावना एवं भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करना रहा।
प्रतियोगिता में विद्यालय के रेड, येलो, ग्रीन तथा ब्लू हाउस के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्रों ने प्राकृतिक एवं पारंपरिक सामग्री जैसे फूल-पत्तियाँ, रंग, गेहूं, चावल एवं दालों आदि का उपयोग कर आकर्षक एवं मनोहारी रंगोलियाँ प्रस्तुत कीं जिन्हें देखकर उपस्थित सभी शिक्षक, अभिभावक एवं निर्णायकगण अत्यंत प्रभावित हुए।
विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर विवेक सिंह यादव ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें ऐसे आयोजनों में नियमित भाग लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियाँ न केवल बच्चों की रचनात्मक क्षमता को निखारती हैं, बल्कि भारतीय परंपराओं से भी जोड़ती हैं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रीन हाउस ,द्वितीय स्थान येलो हाउस, व तृतीय स्थान ब्लू हाउस ने प्राप्त किया कार्यक्रम में रेड हाउस हेड फैजुल हसन, येलो हाउस हेड नीलेश सिंह, ग्रीन हाउस हेड राहुल राजपूत, ब्लू हाउस हेड रचना राजपूत सहित समस्त शिक्षक एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।


