33.4 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

नगर में निकली खाटू श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

Must read

फर्रुखाबाद: नगर में रविवार को खाटू श्याम बाबा (Khatu Shyam Baba) की भव्य शोभायात्रा (grand procession) निकाली गई। यात्रा की शुरुआत लोहाई स्थित राधा श्याम शक्ति मंदिर से पूजन-अर्चन के बाद हुई। शोभायात्रा अरुण कुमार गुप्ता के संयोजन में चौक, नेहरू रोड, लालगेट, ठंडी सड़क, आईटीआई चौराहा, श्याम नगर होते हुए सातनपुर मंडी पहुंचकर संपन्न हुई।

यात्रा के दौरान जगह-जगह भक्तों ने फूल बरसाकर और जयकारे लगाकर स्वागत किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम के भजनों पर झूमते हुए शोभायात्रा में शामिल रहे। सातनपुर मंडी पहुंचकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

भक्तों ने महाभारतकालीन कथा का उल्लेख करते हुए बताया कि जब भगवान श्रीकृष्ण ने बर्बरीक को वरदान दिया था, तब से वे कलियुग में श्याम बाबा के रूप में पूजे जाते हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि बाबा के दरबार में माथा टेकने से सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article