27.2 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

प्रतिष्ठित समाजसेवी अनुराग अग्रवाल का हैदराबाद में भव्य अभिनंदन समारोह संपन्न

Must read

हैदराबाद/फर्रुखाबाद: सहज कविता के प्रवर्तक एवं ‘जेम्स ऑफ फर्रुखाबाद’ (Farrukhabad) की उपाधि से विभूषित स्वर्गीय ओमप्रकाश अग्रवाल के सुपुत्र, बहुआयामी समाजसेवी अनुराग अग्रवाल (Anurag Agarwal, social worker) के सम्मान में आज हैदराबाद (Hyderabad) स्थित हिन्दी प्रचार सभा के सभागार में एक भव्य अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

यह आयोजन हिस्सा आन्दोलन, सीलकोड्स, गीत चांदनी, हिंदी लेखक संघ, तथा गोलकोण्डा दर्पण विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए साहित्य एवं समाजसेवा से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व न्यायाधीश गोपाल सिंह ठाकुर, जबकि विशेष अतिथि के रूप में मंच पर हिस्सा आन्दोलन एवं सीलकोड्स के राष्ट्रीय संयोजक विद्या प्रकाश कुरील, आशीष भारद्वाज (मथुरा), सुशील कुमार बूदिया (कोलकाता), ध्रुव कुमार (कानपुर), साहित्यकार अंजनी कुमार गोयल, श्रुति कांत भारती, सलाउद्दीन नैय्यर, डॉ. रत्न कला मिश्रा, गोविन्द अक्षय प्रमुख रूप से शामिल रहे।

समारोह में अनुराग अग्रवाल को पगड़ी, माला, सम्मान वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र भेंट कर मंचासीन अतिथियों ने सम्मानित किया। जैसे ही उनके सम्मान की घोषणा हुई, सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, और समस्त उपस्थितजनों ने खड़े होकर अभिनंदन किया। समारोह के उपरांत एक भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें हिंदी-उर्दू के स्थानीय कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक सरोकारों को मंच पर प्रस्तुत किया। रचनाओं की गूंज और श्रोताओं की सराहना ने पूरे वातावरण को रससिक्त कर दिया। इस अवसर के स्मरणीय चित्र और सम्मान-पत्र की प्रति संलग्न की गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article