लखनऊ: नगर निगम लखनऊ (Lucknow Municipal Corporation) द्वारा शिक्षक दिवस (Teachers Day) का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद आदरणीय डॉ. दिनेश शर्मा उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डाला।
महापौर श्रीमती खर्कवाल ने अपने संबोधन में कहा कि गुरुजन ही हमारे जीवन के असली मार्गदर्शक होते हैं। वे हमें न केवल शिक्षा प्रदान करते हैं बल्कि संस्कार और जीवन जीने की सही दिशा भी बताते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों को नमन करते हुए उन्हें समाज निर्माण की आधारशिला बताया।
इस अवसर पर पार्षद दल के उपनेता सुशील तिवारी ‘पम्मी’ कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती गौरी सांवरिया, माननीय पार्षद आशीष हितैषी, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त, पूर्व पार्षद शिवपाल सांवरिया एवं उप नगर आयुक्त श्रीमती रश्मि भारती सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने शिक्षकों को समाज के सच्चे पथप्रदर्शक और राष्ट्र निर्माता के रूप में सम्मानित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में नगर निगम के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इनमें अटल बिहारी वाजपेई नगर निगम डिग्री कॉलेज, कश्मीरी मोहल्ला मॉडल मॉन्टेसरी स्कूल, मॉडल मॉन्टेसरी स्कूल, म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज कश्मीरी मोहल्ला, चिल्ड्रन पैलेस म्युनिसिपल नर्सरी स्कूल और अमीनाबाद इंटर कॉलेज के शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षक केवल एक पेशा नहीं बल्कि एक पुनीत दायित्व है। वे छात्रों में न केवल ज्ञान का संचार करते हैं बल्कि उनके चरित्र का निर्माण भी करते हैं। उन्होंने कहा कि जब विद्यार्थी संस्कारवान बनते हैं तभी समाज और राष्ट्र उन्नति की ओर अग्रसर होते हैं।
कार्यक्रम के अंत में महापौर श्रीमती खर्कवाल ने समस्त शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम उन गुरुजनों का आभार व्यक्त करें, जिन्होंने हमें सही राह दिखाई। उन्होंने नगर निगम परिवार की ओर से सभी शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से सभी सम्मानित शिक्षकों का अभिनंदन किया और कार्यक्रम को सफल बनाया।