– विभिन्न दलों के नेताओं ने की श्रद्धांजलि अर्पित
– समाजसेवी विकास राजपूत के कार्यालय पर आयोजित हुआ
फर्रुखाबाद: सातनपुर मंडी रोड स्थित भाजपा नेता (BJP leader) एवं समाजसेवी विकास राजपूत (social worker vikas rajput) के कार्यालय पर लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होलकर (Lokmata Maharani Ahilyabai Holkar) की जयंती के अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सहित एनडीए गठबंधन के कई दलों के नेताओं और सामाजिक संगठनों के प्रमुख लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता विकास राजपूत और भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती बबीता पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया। सभा में मौजूद सभी लोगों ने अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह पटेल, करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर मंथन सिंह, अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव सुरजीत कटियार, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अतुल बाथम, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप, गौरव श्रीवास्तव, ठाकुर दीपक सिंह, यश श्रीवास्तव, भगवान सिंह, विकास पाठक, वीरेंद्र कश्यप सहित कई गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
समाजसेवी विकास राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि “महारानी अहिल्याबाई होलकर का जीवन त्याग, सेवा और न्याय का प्रतीक है। उन्होंने समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त बनाया और गरीबों, जरूरतमंदों के लिए अद्भुत कार्य किए।”
सभा में अन्य वक्ताओं ने भी अहिल्याबाई के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए नारी सम्मान, सामाजिक एकता और जनसेवा के महत्व को रेखांकित किया। वक्ताओं ने कहा कि आज के समाज में अहिल्याबाई होलकर जैसी प्रेरणाओं की सबसे अधिक आवश्यकता है।