फर्रूखाबाद: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री (Prime Minister) के व्यक्तित्व, कृतित्व, न्यू इंडिया@2047 की परिकल्पना एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित भव्य प्रदर्शनी (exhibition) का शुभारंभ बुधबार को ऑफिसर्स क्लब में धूमधाम से किया गया। यह विशेष प्रदर्शनी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 15 दिनों तक आम जनता के लिए खुली रहेगी।उद्घाटन समारोह का आयोजन अपराह्न एक बजे किया गया, जहां जनपद के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
उद्घाटन अवसर पर प्रदर्शनी की महत्ता बताते हुए कहा गया कि इस आयोजन के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, विकासपरक कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना उद्देश्य है। इसके साथ ही जनसाधारण को योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक करने पर भी विशेष बल दिया जाएगा।प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व को विस्तार से प्रस्तुत किया गया है। उनके कार्यकाल के दौरान देश की विकास यात्रा, आत्मनिर्भर भारत अभियान, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत और कृषि क्षेत्र में लाए गए सुधार जैसे प्रमुख बिंदुओं को विशेष तौर पर प्रदर्शित किया गया है।
वहीं, न्यू इंडिया@2047 की संकल्पना के अंतर्गत आने वाले वर्षों में देश को विश्वगुरु बनाने की दिशा में उठाए जा रहे ठोस कदमों को भी दर्शाया गया है।इस अवसर पर मा० सांसद मुकेश राजपूत, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी तथा पुलिस अधीक्षक आरती सिंह मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा इसे अत्यंत प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक करार दिया।प्रदर्शनी में विभिन्न स्टॉलों पर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
दर्शकों को न केवल योजनाओं के लाभों से अवगत कराया जाएगा बल्कि उन्हें मौके पर ही योजनाओं से जुड़ने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी जाएगी। प्रदर्शनी स्थल पर चित्रों, मॉडल्स, चार्ट्स और डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर जानकारी को आकर्षक व सरल रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिससे हर वर्ग के लोग सहजता से लाभ उठा सकें।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन, विद्यार्थियों और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। प्रदर्शनी के प्रति लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला और उपस्थित जनों ने प्रधानमंत्री जी की कार्यशैली तथा प्रदेश सरकार की विकासपरक नीतियों को नजदीक से समझने का अवसर प्राप्त किया। प्रदर्शनी आगामी 15 दिनों तक जिलेवासियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी साबित होगी।