– गैर समुदाय के पड़ोसी घर में घुसकर की छेड़छाड़
– तमंचा दिखाकर दी जान से मारने की धमकी
लखनऊ: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज इलाके में मांस (meat) और गंदगी फेंकने का विरोध करना एक युवती (girl) को भारी पड़ गया। आरोप है कि पड़ोसी युवक और उसके परिजनों ने युवती के घर में घुसकर मारपीट (beaten) की, कपड़े फाड़ दिए और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पीड़िता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला शफीक उसे आए दिन आते-जाते छेड़ता था। कई बार विरोध करने पर उसने घर के बाहर मांस के टुकड़े और अंडे के छिलके फेंकने शुरू कर दिए। जब इसकी शिकायत की गई तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। 24 जुलाई की सुबह शफीक अपने बेटे फुरकान, आफताब, मेहताब और पिता चांद बाबू के साथ युवती के घर में घुस आया। सभी ने मिलकर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़े और जब वह पुलिस को कॉल करने लगी तो मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। इसके बाद तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता का आरोप है कि पहले ठाकुरगंज थाने में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन जब मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा, तो इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने आरोपियों मेहताब आलम और फुरकान अहमद को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।