7.8 C
Lucknow
Monday, January 12, 2026

मुजफ्फरनगर के एक अपार्टमेंट में गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषड़ आग, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जलकर मौत

Must read

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वसुंधरा रेजीडेंसी अपार्टमेंट (apartment ) में सोमवार को एक घर में आग लगने और उसके बाद एलपीजी सिलेंडर फटने (gas cylinder exploded) से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जलकर मौत हो गई। इस हादसे में घायल हुए चार अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतकों की पहचान देवबंद तहसील में तैनात कानूनगो (राजस्व अधिकारी) अमित गौर, उनकी मां सुशीला और छोटे भाई नितिन के रूप में हुई है। खबरों के अनुसार, अमित और उनका परिवार वसुंधरा रेजीडेंसी की दूसरी मंजिल पर रहता था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम 5:30 बजे किसी कारणवश अमित के अपार्टमेंट में आग लग गई और उसके बाद घर में एलपीजी सिलेंडर फट गया। कुछ ही क्षणों में पूरा घर आग की लपटों में घिर गया, जिससे अमित, सुशीला और नितिन की जलकर मौत हो गई। आग में घायल हुए लोगों की पहचान ऋचा, अक्षिका, आराध्या और नोनी के रूप में हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि पुलिस को कंट्रोल रूम के जरिए घटना की सूचना मिली। उन्होंने कहा, “एक मकान की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस, दमकल और प्रशासनिक दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। मकान के अंदर से तीन लोगों के शव मिले हैं।”

एसपी सिटी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग लगने की सूचना सबसे पहले मकान में ही मिली थी। उन्होंने बताया कि मकान में दो एलपीजी सिलेंडर के अवशेष मिले हैं। मकान में एक चूल्हा भी मिला है, जिसके कारण आग लगने का संदेह है। एसपी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article