नोएडा। नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर उत्पादों के प्रचार और वितरण के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर प्रचार-प्रसार के नाम पर लोगों को ठग रहे थे। गिरोह ने अब तक सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है।
गिरफ्तार आरोपी सेक्टर-63 में एक ऑफिस खोलकर विभिन्न राज्यों के लोगों को आकर्षक ऑफर देकर अपने जाल में फंसाते थे। गिरोह के सदस्य उत्पादों का प्रचार करने और उन्हें ऑनलाइन बेचने के नाम पर व्यवसायियों से मोटी रकम वसूलते थे, लेकिन बाद में न तो प्रचार होता था और न ही कोई उत्पाद बेचा जाता था।
गिरोह के सदस्य सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर लोगों को डिस्ट्रिब्यूटरशिप, ऑनलाइन प्रमोशन और डिजिटल मार्केटिंग सेवाओं के झूठे सपने दिखाकर पैसे ऐंठते थे। जब कोई ग्राहक पैसे देकर सेवा मांगता, तो उसे झूठे आश्वासन देकर टाल दिया जाता और बाद में नंबर ब्लॉक कर दिया जाता।
नोएडा पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 कंप्यूटर, 10 मोबाइल फोन, 1 प्रिंटर, 10 सर्टिफिकेट, 17 नोटपैड और 2 खाली चेकबुक बरामद की हैं। इन सबका इस्तेमाल फर्जी कंपनियां बनाने और ठगी के लिए किया जाता था।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरोह सोशल मीडिया पर प्रचार और मार्केटिंग के नाम पर ठगी कर रहा था। इनके खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज थीं। गिरोह के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसकी जांच की जा रही है।