24.9 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025

गढ़ी राखमऊ में बनेगा अंत्येष्टि स्थल, अवैध कब्जों के बीच निकली जमीन

Must read

ग्राम प्रधान की मांग पर राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ की पैमाइश

गाटा संख्या 320 चिन्हित, 17.5 लाख से होगा निर्माण कार्य

हरख ब्लॉक की एकमात्र पंचायत को मिला मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि का लाभ

जैदपुर, बाराबंकी: विकास खंड हरख की ग्राम पंचायत गढ़ी राखमऊ (Garhi Rakhmau) में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि से कराया जाएगा। इसके लिए ग्राम प्रधान चंद्रशेखर वर्मा की मांग पर गुरुवार को राजस्व टीम और पुलिस बल ने गांव पहुंचकर पैमाइश कर जमीन चिन्हित की। गाटा संख्या 320 पर अंत्येष्टि स्थल के लिए चारों तरफ से निशान लगाए गए।

हालांकि, ग्राम समाज की जमीन पर कई ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जे कर घर और दुकान बनाए गए हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि “अंत्येष्टि स्थल के लिए साढ़े 17 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं और राजस्व टीम द्वारा जमीन चिन्हित करने के बाद जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा।” इस संबंध में बीडीओ हरख प्रीति वर्मा ने कहा कि “गढ़ी राखमऊ हरख ब्लॉक की एकमात्र पंचायत है जिसे यह लाभ मिला है। निर्माण कार्य प्राथमिकता पर शुरू होगा।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article