32.2 C
Lucknow
Monday, September 15, 2025

महादेवा धाम पर उमड़ा आस्था का सैलाब

Must read

श्रावण के दूसरे सोमवार को चार लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
भारी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रहा आयोजन, भंडारों में बंटा प्रसाद

रामनगर, बाराबंकी: श्रावण मास के दूसरे सोमवार को लोधेश्वर महादेवा मंदिर (Mahadeva Dham) पर श्रद्धा और आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। करीब चार लाख भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की। रविवार शाम से ही मंदिर की ओर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहा। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए भक्त दुपहिया-चौपहिया वाहनों और ट्रेनों से बुढ़वल स्टेशन पहुंचकर महादेवा धाम पहुंचे। हजारों श्रद्धालु कांवड़ लेकर पैदल ही मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए प्रशासन ने रविवार रात से ही गर्भगृह के पट खोल दिए।

डीएम शशांक त्रिपाठी, एसपी अर्पित विजयवर्गीय, एडीएम अरुण कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारियों ने रात में ही मेला क्षेत्र पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र में पुलिस, पीएसी और स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहे। पूर्व विधायक शरद अवस्थी और प्रधान अनुज कटियार सहित कई लोगों द्वारा भंडारों का आयोजन किया गया, जिनमें हजारों भक्तों ने पूड़ी-सब्जी, खीर और प्रसाद का स्वाद लिया। बेहतर सुरक्षा और प्रबंधन के चलते आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। दुकानदार भी अच्छी बिक्री से खुश नजर आए।

बूढ़े बाबा धाम पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, गूंजे ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। सावन के दूसरे सोमवार पर तासीपुर गांव स्थित बूढ़े बाबा शिव मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह चार बजे से ही भक्तों की कतारें लग गईं। श्रद्धालुओं ने कल्याणी नदी में स्नान कर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर मनोकामनाएं मांगी। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। भिटरिया-दरियाबाद मार्ग पर बैरिकेडिंग कर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई। कोतवाली प्रभारी अंकित त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहे। महिला श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए उपनिरीक्षक मानसी महिला पुलिस बल के साथ मौजूद रहीं। मान्यता है कि यह शिवलिंग स्वयंभू है, जिसके कारण यहां सावन में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं।

भंडारे में जुटे हजारों श्रद्धालु, मंत्री ने भी लिया प्रसाद

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। बूढ़े बाबा मंदिर पर सावन के दूसरे सोमवार को भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में शामिल हुए भक्तों ने पूड़ी, सब्जी और बूंदी का स्वाद लिया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने भी मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं संग प्रसाद ग्रहण किया। आयोजनकर्ता समाजसेवी श्रीकांत तिवारी ने बताया कि वे हर साल सावन में 24 घंटे के ‘ऊँ नमः शिवाय’ जाप के बाद भंडारे का आयोजन करते हैं। भंडारे से पहले कन्या पूजन और भोज भी कराया गया। आयोजन में विधायक प्रतिनिधि प्रदीप द्विवेदी और कई स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article