मदनपुर के पास दर्दनाक हादसा, घायलों का लोहिया अस्पताल में चल रहा इलाज
मोहम्मदाबाद: कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा संतोषपुर मोड़ के पास हुआ, जब दो मोटरसाइकिलें (motorcycles) आमने-सामने भिड़ गईं।
जानकारी के अनुसार, मदनपुर निवासी प्रेमचंद की पत्नी मुन्नी देवी की तेरहवीं में शामिल होकर लौट रहे रिश्तेदार — मैनपुरी जनपद के थाना अलाऊ के गांव अघार निवासी 26 वर्षीय धीरेंद्र, 45 वर्षीय बालकिशन, उनकी पत्नी ललिता, और 5 वर्षीय पुत्र वंश बाइक से घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल, जिस पर भोगांव (मैनपुरी) निवासी विनीत सवार था, उनसे टकरा गई।
हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची मदनपुर चौकी पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजा, जहां डॉक्टरों ने धीरेंद्र, वंश और विनीत को मृत घोषित कर दिया।
मदनपुर चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह ने बताया कि शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने कहा कि अभी किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


