फर्रुखाबाद: सैनिक क्षेत्र फतेहगढ़ में संचालित National Public School की मान्यता प्रत्याहारन (withdrawal of recognition) के बाद भी विद्यालय को संचालित करने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है और तत्काल विद्यालय का संचालन बंद करने के आदेश दिए हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपम अवस्थी ने जारी आदेश में कहा कि नगर शिक्षा अधिकारी के विद्यालय की प्रबन्धिका को विद्यालय बन्द कराये जाने के निर्देश दिये गयेथे किन्तु उनकी हठधर्मिता के चलते विद्यालय का संचालन बन्द नहीं कराया गया और आदेश के खिलाफ अपील करने की बात कही गयी विद्यालय प्रबन्धिका के द्वारा कार्यालय के आदेश की अवहेलना करते हुये विद्यालय का संचालन किया जा रहा है।
जो कि मान्यता के नियम व शतों की उल्लंघन की श्रेणी में आता है। ऐसी स्थिति में विद्यालय पर ₹100000 का जुर्माना नियम अनुसार लगाया गया है और कहा गया है कि 14 अगस्त तक जुर्माना जमा करते हैं 16 अगस्त से ₹10000 प्रतिदिन किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी।