अमृतपुर: अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव करनपुर दत्त (Village Karanpur Dutt) में रविवार को रंजिश के चलते गांव प्रधान राजकुमार और यजपाल सिंह के बीच झगड़ा और मारपीट की घटना सामने आई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। यजपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर (complaint) दी कि 13 अक्टूबर की सुबह गांव प्रधान राजकुमार और हरिनंदन उनके घर के सामने आए और रंजिश के चलते गाली-गलौज करने लगे।
इस दौरान यजपाल अपने खेत पर थे। सूचना मिलने पर घर पहुंचे और जब उन्होंने गाली-गलौज से रोकने का प्रयास किया, तो प्रधान व उनके भाई ने लात-घूसों और लाठी-डंडों से उन्हें बुरी तरह पीटा। पड़ोसियों की आवाज सुनकर प्रधान मौके से भाग गए और जान से मारने की धमकी दी।
यजपाल ने बताया कि प्रधान गांव में अक्सर झगड़े-फसाद कर लोगों पर अपना प्रभाव बनाने की कोशिश करते रहते हैं। वहीं प्रधान राजकुमार ने भी पुलिस को तहरीर दी और यजपाल सिंह, अरुण कुमार और 4-5 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर को सुबह मन्दिर से अपने घर लौटते समय कोटेदार के घर के सामने उनकी मोटरसाइकिल को रोककर विवाद किया गया।
प्रधान ने कहा कि सफाई कर्मचारी को सफाई करने से रोकने के आरोप पर उन्होंने केवल कहा कि ग्राम पंचायत में सफाई करवाना कोई समस्या नहीं, लेकिन किसी के निजी घर में नहीं की जाएगी। इस पर विवाद बढ़ा और उन्हें भी मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई। अधिकारियों ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आवश्यक जांच शुरू कर दी है और मामले में कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।


