27 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

किराए को लेकर महिला और ई-रिक्शा चालक के बीच सड़क पर मारपीट, मौके पर लगी भीड़

Must read

फर्रुखाबाद: किराए के मामूली विवाद ने मंगलवार को उस वक्त तूल पकड़ लिया, जब एक महिला और ई-रिक्शा चालक (e-rickshaw driver) के बीच सड़क पर जमकर बहस और फिर मारपीट हो गई। घटना इतनी तेजी से बढ़ी कि चंद मिनटों में सड़क पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और ट्रैफिक भी कुछ देर के लिए बाधित हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ई-रिक्शा से यात्रा कर रही थी। जब यात्रा समाप्त हुई तो किराए की रकम को लेकर महिला और चालक के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने ई-रिक्शा चालक के साथ बीच सड़क पर मारपीट शुरू कर दी।

घटना को देख मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। हालांकि इस दौरान दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बहस चलती रही। पुलिस को बुलाने की बात भी कही गई, लेकिन मामला आपसी समझौते के बाद वहीं सुलझा लिया गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article