32 C
Lucknow
Wednesday, September 24, 2025

दूध खरीद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, बीच-बचाव को आई महिला से भी की गई हाथापाई

Must read

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): थाना शमशाबाद (Shamshabad Police Station) क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर सैदबाड़ा में दूध बेचने के दौरान दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला गाली-गलौज से लेकर जमकर मारपीट (fight broke) तक पहुंच गया। बीच-बचाव करने पहुंची पीड़ित की पत्नी को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा और उसके साथ भी मारपीट की। घटना के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला ने शमशाबाद थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका पति रोज़ की तरह शाम के समय दुग्ध डेयरी पर दूध बेचने गया था, तभी गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के साथ पहले दूध खरीदे जाने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई।

हंगामा सुनकर जब पीड़ित की पत्नी मौके पर पहुंची और पति को बचाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उसे भी बाल पकड़कर मारपीट की और धक्का-मुक्की की। उसकी चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो चुके थे।

पीड़ित महिला ने घटना के संबंध में शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर दबंग किस्म के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उसने कहा कि परिवार दहशत में है और आरोपियों के खुलेआम घूमने से जान का खतरा बना हुआ है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article