जहानगंज: थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव मूसा खिरिया में रविवार को तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली (lightning) गिरने से एक किसान का घोड़ा (farmer’s horse) झुलसकर मर गया। किसान को लगभग 40 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान है। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दे दी है।
ग्राम मूसा खिरिया निवासी राजेश दिवाकर का घोड़ा रविवार दोपहर खेत के पास खड़ा था, तभी अचानक तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई।घोड़े की कीमत लगभग 40,000 रूपये बताई जा रही है। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान सर्वेश यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी लेखपाल अजीत गुप्ता तथा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज दुबे को दी।