फर्रुखाबाद (कमालगंज): थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव बहादुरपुर (Bahadurpur village) में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही कुछ दबंगों ने ट्यूबवेल पर काम कर रहे किसान और उसके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला (attacked) कर दिया। घटना में किसान और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पीड़ित किसान ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार, गांव बहादुरपुर निवासी मान सिंह पुत्र रामचंद्र बीती 24 अगस्त की शाम करीब चार बजे अपने ट्यूबवेल पर काम कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही बलराम पुत्र रामचंद्र (उम्र 50), सर्वेश पुत्र रामचंद्र (उम्र 39), राजीव पुत्र सनमान सिंह (उम्र 30) और अमित पुत्र सर्वेश (उम्र 19) वहां पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने ट्यूबवेल पर पहुंचकर गाली-गलौज शुरू कर दी, और जब मान सिंह ने विरोध किया तो लाठी-डंडों और लात-घूसों से हमला कर दिया।
पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बचाव किया। इस दौरान मान सिंह और उनका छोटा बेटा विकास गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी निरीक्षक कमालगंज राजीव कुमार ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इसी बीच पीड़ित मान सिंह ने मीडिया से बातचीत में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उपरोक्त चारों आरोपियों ने लगभग दो महीने से उनकी मां लौंग श्री को अगवा कर रखा है। उन्होंने बताया कि मां को छुड़वाने के लिए कई बार थाने में शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों से उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है। उसने पुलिस प्रशासन से न्याय और अपनी मां की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


