16 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

मिर्च बेचकर लौट रहे किसान से 50 हजार की लूट, मारपीट व जातिसूचक गालियों का आरोप; कार्रवाई न होने पर एसपी से न्याय की गुहार

Must read

फर्रुखाबाद: जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब ग्रामीण इलाकों में भी डकैती, मारपीट और धमकाने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। ताज़ा मामला थाना नवाबगंज क्षेत्र का है, जहां मंडियों से मिर्च बेचकर लौट रहे एक किसान (farmer) से 50 हजार रुपए लूट (robbed) लिए गए, साथ ही बदमाशों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित सचिन कुमार, पुत्र शंकर प्रसाद निवासी कलौली महबुल्ला पुर, ने शिकायत में बताया कि वह अपने छोटा हाथी वाहन से मिर्च बेचकर मंडी से घर लौट रहा था। उसकी बिक्री से 50,000 रुपये मिले थे, जिन्हें वह अपने साथ लेकर आ रहा था। जैसे ही वह अपने गांव के निकट पहुंचा, उसी दौरान गांव के ही राजू पुत्र हरीराम ने उसकी गाड़ी रोक ली। उसके साथ लगभग 8-10 लोग और मौजूद थे।

पीड़ित के अनुसार, गाड़ी रुकते ही राजू के साथ तिरमल पुत्र वेदपाल, विपन पुत्र ईश्वर दयाल, सीबू पुत्र रामरतन, सोवरन पुत्र रामरतन, अमन पुत्र देवेश, शिवम पुत्र सोवरन, भूरे पुत्र हरीराम और पंकज पुत्र बलवीर ने उसे घेरकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पीड़ित के साथ जाति सूचक गालियां भी दी गईं। शोर सुनकर पीड़ित का भाई अनुज मौके पर पहुंचा, लेकिन आरोपियों ने उसे भी नहीं छोड़ा और उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी। दोनों भाइयों पर हुए हमले के दौरान स्थानीय लोग भी शोर सुनकर वहां आ पहुंचे।

भीड़ को आता देख आरोपियों ने पीड़ित के पास मौजूद 50,000 रुपये छीन लिए और वहां से धमकी देते हुए फरार हो गए। हमलावरों ने पीड़ित की गाड़ी भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी। पीड़ित ने घटना की सूचना थाना नवाबगंज पुलिस को दी, लेकिन—शिकायत के अनुसार—थाना इंचार्ज ने न तो मुकदमा दर्ज किया, न ही पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवाया। उल्टा आरोपी लगातार पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते रहे।

थाने में कार्रवाई न होने पर मजबूर होकर सचिन ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को शिकायती पत्र सौंपकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई न हुई तो आरोपी किसी भी वक्त गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। वहीं ग्रामीणों में भी पुलिस की उदासीनता को लेकर रोष व्याप्त है। अब देखना यह होगा कि एसपी कार्यालय इस गंभीर प्रकरण पर क्या कदम उठाता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article