गांव में पसरा मातम, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल — पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
फर्रुखाबाद: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला दलजीत सिंह मौधा में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। धान की फसल में सिचाई करने गए 53 वर्षीय किसान (farmer) रूपलाल को जहरीले सांप (snake) ने डंस लिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, रूपलाल रात करीब 9 बजे खेत में धान की सिचाई के लिए गए थे। तभी अचानक एक जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया। परिजन तुरंत उन्हें पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रूपलाल अपने पीछे पत्नी सुहागवती, 20 वर्षीय पुत्र आकाश उर्फ विशाल और 17 वर्षीय पुत्री राखी को छोड़ गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। पत्नी सुहागवती का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों के विलाप से गांव का माहौल गमगीन हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही नीम करौरी चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश उपाध्याय मौके पर पहुंचे और मृतक के पुत्र आकाश की लिखित सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना ने न केवल एक परिवार से उसका सहारा छीन लिया, बल्कि ग्रामीणों के मन में खेतों में काम करते समय सुरक्षा को लेकर भय भी बैठा दिया है।