26.6 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

गंगा की बाढ़ में बहा बाइक सवार परिवार, पत्नी की मौत, मासूम बेटी लापता

Must read

मिर्जापुर (शाहजहांपुर): रक्षाबंधन के दिन शाहजहांपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जलालाबाद-ढाईघाट स्टेट हाइवे पर ग्राम धीयरपुरा के पास गंगा की बाढ़ (Ganga floods) के तेज बहाव में बाइक सवार दंपत्ति और उनके दो छोटे बच्चे बह गए (innocent daughter missing) । ग्रामीणों ने पति और एक बेटी को बचा लिया, लेकिन पत्नी की डूबने से मौत हो गई, जबकि चार वर्षीय मासूम बेटी की तलाश अब भी जारी है।

जानकारी के मुताबिक, कासगंज जिले के थाना पटियाली क्षेत्र के ग्राम चौकी निवासी पाल सिंह अपनी पत्नी रोली (35), पांच वर्षीय बेटी संगीता और चार वर्षीय बेटी काजू के साथ ससुराल मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर नगला आए थे। रविवार दोपहर परिवार बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान धीयरपुरा गांव के पास हाइवे के डिप पर गंगा का बाढ़ का पानी तेज रफ्तार से बह रहा था।

तेज बहाव में बाइक समेत पूरा परिवार गहरे पानी में गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से पाल सिंह और बड़ी बेटी संगीता को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पत्नी रोली और छोटी बेटी काजू पानी में बह गईं। गोताखोरों ने रोली को काफी खोजबीन के बाद बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। काजू का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष सोनी शुक्ला और सीओ अजय कुमार राय मौके पर पहुंचे और गोताखोरों के साथ लापता बच्ची की तलाश जारी रखी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पाल सिंह ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं, जिनमें 12 वर्षीय अंकित और नौ वर्षीय नन्हूं को वह घर पर ही छोड़ आए थे। हादसे के बाद मृतका के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए और माहौल गमगीन हो गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article